राम मंदिर का विरोध राष्ट्र मंदिर का विरोध है : डॉ सुरेंद्र

बोकारो: सेक्टर छह स्थित आर्य समाज भवन में गुरुवार को बजरंग दल की ओर से केंद्रीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया गया. उद्घाटन दल के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन, राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा, राष्ट्रीय सह संयोजक सोहन सिंह, विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुभाष नेत्रगांवकर, क्षेत्रीय संयोजक जन्मेंजय सिंह, प्रांत संगठन मंत्री केशव राजू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2017 9:07 AM
बोकारो: सेक्टर छह स्थित आर्य समाज भवन में गुरुवार को बजरंग दल की ओर से केंद्रीय शिक्षक प्रशिक्षण वर्ग शुरू किया गया. उद्घाटन दल के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन, राष्ट्रीय संयोजक मनोज वर्मा, राष्ट्रीय सह संयोजक सोहन सिंह, विहिप के क्षेत्रीय मंत्री सुभाष नेत्रगांवकर, क्षेत्रीय संयोजक जन्मेंजय सिंह, प्रांत संगठन मंत्री केशव राजू, बजरंग दल संयोजक देवेंद्र गुप्ता व प्रांत सह संयोजक उमाशंकर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. श्री जैन ने कहा कि रामजन्म भूमि में मंदिर का विरोध राष्ट्र मंदिर का विरोध है.

हम विदेशी शर्त के आगे कभी नहीं झूकेंगे. देश की कुछ अंदरूनी ताकतें भी बाहरी ताकतों के साथ मिल कर राष्ट्र विरोधी कार्य में लिप्त हैं. बार-बार भारतीय सैनिकों व राष्ट्र भक्तों का मनोबल गिराने का कार्य हो रहा है.

इसे समझने की जरूरत है. बजरंग दल विश्व का सबसे जिम्मेवार युवा संगठन है. इस वर्ग के शिक्षार्थी पूरे शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से सीखेंगे. बाद में अपने प्रांत के वर्ग में सिखायेंगे. मौके पर संतोष कुमार, राजेश दूबे, अशोक कुमार, संजीव कुमार, अजीत पांडेय, शुभम सिंह सहित दर्जनों दल सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version