जनता को मिले योजनाओं का लाभ : मंत्री
बोकारो. सूबे के भू-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को बोकारो परिसदन में एक बैठक में भैरव नाथ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इसी के साथ जिले में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. श्री बाउरी ने संबंधित पदाधिकारियों को भैरोनाथ मंदिर के […]
बोकारो. सूबे के भू-राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार, पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने शुक्रवार को बोकारो परिसदन में एक बैठक में भैरव नाथ महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. इसी के साथ जिले में जारी विकास योजनाओं की समीक्षा भी की गयी. श्री बाउरी ने संबंधित पदाधिकारियों को भैरोनाथ मंदिर के आसपास बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले.
आदर्श ग्राम योजना का लिया जायजा : मंत्री ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिये गये गांवों में हुए विकास कार्यों की जानकारी ली. डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत लिये गांवों में होने वाले विकास कार्यों की सूची व संभावित व्यय संबंधित विभाग के पास आवंटन को भेजा गया है. मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों के आवास को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के चयन के बाद तकनीकी कारणों से नाम हटने की मिल रही शिकायतों के निष्पादन को कहा. उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को कब्रिस्तान व जाहेर गढ़ की बाउंड्री कराने का निर्देश दिया.
इनकी थी उपस्थिति : बैठक के दैरान डीसी राय महिमापत रे, डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी मेनका, माननीय मंत्री के सचिव राजेश कुमार राय के अलावे जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
पानी टंकियों को चालू करने का निर्देश : मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग से गरमी से पहले पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने पेयजल व स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता को बंद पड़े जलमीनारों को चालू करने का निर्देश दिया. चंदनकियारी प्रखंड की पांच पंचायतों को नेशनल रूरल मिशन योजना के तहत लिये जाने के बाद अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा की.
पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी : मंत्री ने सूचना के बावजूद श्रम एवं भू-संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी. अधिकारियों को बैठक को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने डीडीसी रामलखन प्रसाद गुप्ता को दोनों विभागों की पृथक समीक्षा करने को कहा.
स्कूल अपग्रेडेशन की सूची तैयार करने का निर्देश : मंत्री ने डीइओ व डीएसइ से अपग्रेडेशन के लिए संभावित स्कूलों की सूची बनाकर विभाग के पास प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा.