profilePicture

बीएसएल : गेट पास व वेहिकल पास इश्यू दर में संशोधन

बोकारो: क्या आप बीएसएल कर्मी हैं? क्या आप बीएसएल में ठेका मजदूर हैं? क्या आपको बोकारो स्टील प्लांट में जाने के लिए एलएमवी/एचएमवी गेट पास बनवाना है? यदि सभी प्रश्नों का जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने गेट पास व वेहिकल पास इश्यू दर में संशोधन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:28 AM
बोकारो: क्या आप बीएसएल कर्मी हैं? क्या आप बीएसएल में ठेका मजदूर हैं? क्या आपको बोकारो स्टील प्लांट में जाने के लिए एलएमवी/एचएमवी गेट पास बनवाना है? यदि सभी प्रश्नों का जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. बोकारो स्टील प्रबंधन ने गेट पास व वेहिकल पास इश्यू दर में संशोधन किया है. इससे संबंधित एक सर्कुलर बोकारो स्टील प्रबंधन ने मंगलवार को जारी किया है. गेट पास व वेहिकल पास संशोधित दर तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. अब पास के लिए सीआइएसएफ के कैश काउंटर पर संशोधित दर से भुगतान करना होगा.
खोने पर होगा नि:शुल्क री-इश्यू : बीएसएल कर्मी का गेट पास गुम या डैमेज होने की स्थिति में गेट पास नि:शुल्क री-इश्यू होगा. इसी तरह प्लांट के ठेका मजदूरों का गेट पास पहली बार नि:शुल्क इश्यू किया जायेगा. ठेका मजदूरों का गेट पास गुम या डैमेज होने की स्थिति में गेट पास री-इश्यू कराने के लिए 150 रुपये का भुगतान करना होगा. ठेका मजदूरों का गेट पास रिनुवल/रद्द कराने के लिए एक माह के भीतर करने पर नि:शुल्क होगा. एक माह बाद कराने पर 150 रुपया लगेगा. दो माह बाद कराने पर प्रतिमाह की दर से 100 रुपये जोड़ कर व साथ ही 150 रुपये देना होगा.
एलएमवी/एचएमवी गेट पास बनवाने के लिए पहली बार 50 रुपये : एलएमवी/एचएमवी गेट पास बनवाने के लिए पहली बार 50 रुपये का भुगतान करना होगा. एलएमवी/एचएमवी गेट पास गुम या डैमेज होने की स्थिति में री-इश्यू गेट पास के लिए 550 रुपये देने होंगे. एलएमवी/एचएमवी गेट पास रिनवुल/रद्द करवाने के लिए एक माह के भीतर 50 रुपये देना पड़ेगा. एक माह के बाद गेट पास इश्यू कराने के लिए 550 रुपया का भुगतान करना पड़ेगा. दो माह के बाद गेट पास इश्यू कराने के लिए प्रतिमाह की दर से 100 रुपया व साथ ही 550 रुपये देना होगा. मतलब, गेट पास व वेहिकल पास को ले कर्मियों को गंभीरता बरतनी होगी.

Next Article

Exit mobile version