पहली बार जीता इस्पात सुरक्षा पुरस्कार

बोकारो : जेसीएसएसआइ की ओर से वार्षिक इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2017 में चार श्रेणियों में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट को पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है़ सोमवार को एक समारोह के दौरान बीएसएल की विजेता टीम ने अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह को चारों पुरस्कार भेंट की. श्री सिंह ने सुरक्षा विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 9:40 AM
बोकारो : जेसीएसएसआइ की ओर से वार्षिक इस्पात सुरक्षा पुरस्कार 2017 में चार श्रेणियों में पहली बार बोकारो स्टील प्लांट को पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हुआ है़ सोमवार को एक समारोह के दौरान बीएसएल की विजेता टीम ने अधिशासी निदेशक (संकार्य) एसके सिंह को चारों पुरस्कार भेंट की. श्री सिंह ने सुरक्षा विभाग व विजेता टीम को बधाई दी. श्री सिंह ने आशा व्यक्त की है कि बीएसएल कर्मी अपनी सजगता से शून्य दुर्घटना के लक्ष्य इसी तरह प्राप्त करते रहेंगे. मौके पर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे. 18 मार्च को आरडीसीआइएस-रांची में आयोजित एक समारोह में बीएसएल के प्रतिनिधिमंडल को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इसलिए मिला पुरस्कार : इस्पात सुरक्षा पुरस्कार वर्ष 2016 के मापदंडों के आधार पर शून्य प्राण घातक दुर्घटना की चार श्रेणियों में बोकारो स्टील प्लांट को प्रदान किया गया है़ इन चार श्रेणियों में पहली श्रेणी कोल, कोक एंड केमिकल, दूसरी श्रेणी ब्लास्ट फर्नेस, एसजीपी, सिंटर प्लांट व रॉ मैटेरियल, तीसरी श्रेणी एसएमएस व सीसीएस व चौथी श्रेणी रोलिंग मिल्स है़.
प्रतिनिधि मंडल के सदस्य : प्रतिनिधि मंडल में उप महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) ए रौतेला, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) सुरेंद्र कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक (कोक अवन्स) शिव शंकर, उप महाप्रबंधक (एसएमएस दो व सीसीएस) बासवन्न, उप महाप्रबंधक (सीआरएम) डी अधिकारी, सहायक प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) कुमार शशिन, सहायक प्रबंधक (सिंटर प्लांट) व विभागीय सुरक्षा अधिकारी एसएम कटियार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version