डीपीएस की रूही व निहारिका का अंतरराष्ट्रीय रैंक-वन

बोकारो: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन-नयी दिल्ली की ओर से जनवरी में आयोजित 7वें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड (आइइओ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:41 AM
बोकारो: साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन-नयी दिल्ली की ओर से जनवरी में आयोजित 7वें इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड (आइइओ) में दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है. वर्ष 2016-17 के लिए आयोजित इंटरनेशनल इंगलिश ओलिंपियाड में डीपीएस बोकारो के कक्षा दो की छात्रा रुही व कक्षा चार की छात्रा निहारिका मानिया ने इंटरेशनल रैंक-1 प्राप्त कर अपनी मेधाविता का परचम लहराया है. कक्षा छह की छात्रा अनामिका व कक्षा 12 के छात्र अमर्त्य उत्कर्ष ने जोनल रैंक-1 प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.
अनामिका का इंटरनेशनल रैंक-28 : अनामिका का इंटरनेशनल रैंक-28 व अमर्त्य उत्कर्ष का इंटरनेशनल रैंक-26 है. कक्षा दो के छात्र राजेश कृष्ण बहेरा को जोनल रैंक-2 व इंटरनेशनल रैंक-6 मिला है. इंटरनेशनल रैंक-1 प्राप्त करनेवाली रुही व निहारिका मानिया को पुरस्कार स्वरूप इंटरनेशनल गोल्ड मेडल, मेरिट सर्टिफिकेट व एक हजार रुपये मिलेंगे.
मेडल, प्रमाण-पत्र व नकद पुरस्कार : राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त अनामिका व अमर्त्य उत्कर्ष को जोनल गोल्ड मेडल, सर्टिफिकेट व पांच हजार रुपये व राज्य स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे राजेश कृष्ण बहेरा को जोनल गोल्ड मेडल, मेरिट सर्टिफिकेट व दो हजार पांच सौ रुपये मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version