लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्यवाही करें अधिकारी
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा व यूआइडीएआइ की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई . डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना व इंदिरा आवास योजना निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की. सभी बीडीओ को जल्द से […]
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, कल्याण, समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा व यूआइडीएआइ की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई . डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंबेडकर आवास योजना व इंदिरा आवास योजना निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की.
सभी बीडीओ को जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 10,293 का लक्ष्य 2016-17 में रखा गया था. इसके विरुद्ध अब तक 7,783 लाभुकों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है. गोमिया में सर्वाधिक 2,621 लक्ष्य के विरुद्ध 2,547 का रजिस्ट्रेशन हुआ. वहीं चास प्रखंड में 2,283 के विरुद्ध 1,426 का ही मात्र रजिस्ट्रेशन हुआ है.
विधवाओं के लिए बनने वाले आंबेडकर योजना में इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 464 था. लेकिन अब तक काफी कम संख्या में आवास का निर्माण हुआ है. इंदिरा आवास में अबतक 70 प्रतिशत आवासों का निर्माण कर लिया गया है. उपायुक्त ने इसे हर हाल में 80 से 90 प्रतिशत कर लेने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया.