अफवाह के बाद ग्रामीणों में परेशानी का माहौल

पेटरवार : पेटरवार प्रखंड में शुक्रवार को एक अफवाह फैली कि स्कूलों में दिये जा रहे इंजेक्शन से बच्चों में परेशानी बढ़ रही है. अफवाह फैलते ही अभिभावक स्कूलों का रुख करने लगे. अफवाह के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी हुई. शिक्षकों के बार-बार समझाने के बाद अभिभावक शांत हुए. अफवाह पेटरवार प्रखंड की ब्लॉक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:53 AM
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड में शुक्रवार को एक अफवाह फैली कि स्कूलों में दिये जा रहे इंजेक्शन से बच्चों में परेशानी बढ़ रही है. अफवाह फैलते ही अभिभावक स्कूलों का रुख करने लगे.
अफवाह के कारण शिक्षकों को काफी परेशानी हुई. शिक्षकों के बार-बार समझाने के बाद अभिभावक शांत हुए. अफवाह पेटरवार प्रखंड की ब्लॉक कॉलोनी, बालिका मध्य विद्यालय, टकहा, रुकाम, ओबरा आदि स्कूलों के आसपास फैली. सदमकला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिन्हा ने आम लोगों से ऐसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. बीइइओ राकेश रंजन प्रसाद अफवाह तथा भ्रांति की बाबत कहा कि इधर पिछले तीन दिनों से उमवि ब्लॉक कॉलोनी तथा बालिका मध्य विद्यालय पेटरवार, मवि बालक पेटरवार तथा मवि छप्परगड्ढा समेत कई स्कूलों के शिक्षकों से ऐसी शिकायत मिलती रही है.
बीइइओ ने अपने स्तर से संबंधित स्कूलों में जाकर बच्चों व शिक्षकों को अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय चौधरी से जाकर मिले. डॉ चौधरी ने बताया कि सरकारी प्रावधान के अनुसार बच्चों को टीटनस की सुई दी जा रही है. जिन्हें जरूरत हो और जिनकी इच्छा हो उन्हें सुई दी जा रही है. सुई जबरन नहीं दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version