अब इस्पात नगर रेलवे स्टेशन से भी चलेगी ट्रेन

चास, बांधडीह, तेलगड़िया स्टेशन के बदलेंगे दिन बोकारो : अब 20 वर्ष पुराने सेक्टर नौ में स्थित इस्पात नगर रेलवे स्टेशन से अब पैसेंजर ट्रेन चलेगी. बोकारो स्टील सिटी के लोगों के लिए यह दूसरा रेलवे स्टेशन होगा. आद्रा रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ने इस्पात नगर स्टेशन को विकसित करने की प्रक्रिया पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 8:54 AM
चास, बांधडीह, तेलगड़िया स्टेशन के बदलेंगे दिन
बोकारो : अब 20 वर्ष पुराने सेक्टर नौ में स्थित इस्पात नगर रेलवे स्टेशन से अब पैसेंजर ट्रेन चलेगी. बोकारो स्टील सिटी के लोगों के लिए यह दूसरा रेलवे स्टेशन होगा. आद्रा रेलवे के अधिकारियों के अनुसार ने इस्पात नगर स्टेशन को विकसित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है. आगामी कुछ ही दिनों में ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो जायेगा. वर्तमान में इस्तानगर स्टेशन स्टेशन पर ही माल गाड़ियों का परिचालन होता है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस्पात नगर स्टेशन विकसित होने बाद भोजुडीह-आद्रा व हावड़ा मार्ग के स्थानीय यात्रियों के लिए यह परिचालन उपयोगी होगा. इस रूट की लगभग 20 लाख की आबादी इससे लाभान्वित होगी.
ट्रैक अपग्रेडेशन की कवायद : इस्पात नगर स्टेशन में स्थापित रेलवे ट्रैक अभी मालगाड़ी के परिचालन के लिए उपयुक्त हैं. इस स्टेशन का विकास चंडिल मार्ग का विकल्प होगा. हावड़ा मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों को जरूरत के हिसाब से इस्पात नगर के माध्यम से चलाया जा सकता है. बोकारो रेलवे स्टेशन शहर से नौ किलोमीटर दूर है, जो बोकारो स्टील सिटी के नाम से जाना जाता है.
यह होगा रूट : बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन के बाद एन केबिन-इस्पात नगर स्टेशन-चास-बांगडीह-तेलगड़िया-भोजुडीह-शिव बाबुडीह के मार्ग पर ट्रेनें चलेंगी. इससे इस इलाके को लाभ होगा. बंगाल के अलावे ओड़िशा की ट्रेनों का परिचालन भी किया जा सकता है.
ये ट्रेनें चल सकती हैं : इस्पात नगर रेलवे स्टेशन से होकर भोजुडीह आसनसोल सवारी गाड़ी, आद्रा से गोमो जानेवाली पुरी नयी दिल्ली नंदनकानन एक्सप्रेस का परिचालन संभव है. इस सेक्शन से आद्रा की दूरी काफी कम हो जायेगी. इस सेक्शन पर ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने की मांग लंबे समय से उठती रही है. बोकारो विधायक विरंची नारायण ने भी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस रेल लाइन के संबंध में जानकारी दी थी.

Next Article

Exit mobile version