रामनवमी में शराब बिक्री पर रहेगा पूर्णत प्रतिबंध

नहीं बजाये जायेंगे सांप्रदायिक सौंदर्य बिगाड़ने वाले गाने जैनामोड़ : रामनवमी को लेकर शनिवार को जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रिंकी कुमारी ने किया. कहा कि रामनवमी के दिन सभी शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. जुलूस के दौरान नशा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. गैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 4:30 AM

नहीं बजाये जायेंगे सांप्रदायिक सौंदर्य बिगाड़ने वाले गाने

जैनामोड़ : रामनवमी को लेकर शनिवार को जरीडीह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ रिंकी कुमारी ने किया. कहा कि रामनवमी के दिन सभी शराब दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. जुलूस के दौरान नशा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. गैर लाइसेंसी अखाड़े वालों को जुलूस नहीं निकालने दिया जायेगा. जुलूस के दौरान कमेटी के लोग वीडियोग्राफी करवायेंगे तथा कमेटी के लोगों को आइ कार्ड देंगे. तुपकाडीह, जैनामोड़ चौक,
बांधडीह, गयछंदा आदि जगहों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखने तथा जैनामोड़ चौक में चिकित्सक टीम तैनात करने का भी निर्णय लिया गया. गयछंदा पंचायत में मंगलवार को शांति समिति की बैठक की जायेगी. बैठक में थाना प्रभावरी राधा कुमारी, सीओ राजेश मिश्र, किष्टो भगत, जय सिंह अर्जुन सिंह, महादेव रवानी, अशोक मंडल, अमरलाल महतो, राजकुमार गुप्ता, मिथिलेश मंडल, पंकज मरांडी, मनोज ठाकुर, जितेंद्र मल्लाह, मोतिम अंसारी, मो हसनुन अंसारी, विनोद गोस्वामी, वकील अग्रवाल, मो जब्बार अंसारी, किरण देवी, अंबिका देवी, रुपमनी देवी, विजय सिंह, सागर सिंह, छोटू तिवारी, सुदाम सिंह, सहदेव, मोहन मुर्मू्, इस्माइल अंसारी, अजीज अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version