चास : कार में गांजा ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

बोकारो : चास थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शनिवार को बाइ पास रोड में एक कार से दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार (बीआर17डी-6891) पर बैठे दो युवक चास के सर्वोदय नगर निवासी प्रिंस कुमार गुप्ता व तेलीडीह निवासी धमेंद्र सिंह को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 4:31 AM

बोकारो : चास थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शनिवार को बाइ पास रोड में एक कार से दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने कार (बीआर17डी-6891) पर बैठे दो युवक चास के सर्वोदय नगर निवासी प्रिंस कुमार गुप्ता व तेलीडीह निवासी धमेंद्र सिंह को मौके से गिरफ्तार किया. दोनों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जब कार रूकवाया तो कार पर बैठे युवक पुलिस को देखकर सहम गये. इस कारण पुलिस को शंका हुई. पुलिस ने कार के डैस बोर्ड में लगी डीक्की को खोला तो उसके अंदर 200 ग्राम गांजा मिला. पुलिस के अनुसार, प्रिंस अभी हाल ही में नवादा जेल से जमानत पर छूटा है. वह अपराधी प्रवृत्ति का युवक है.

Next Article

Exit mobile version