अफवाह निकली बेबुनियाद अभिभावकों को मिली राहत

पेटरवार: शुक्रवार को भेलावताड़ ग्राम में बच्चों को सुई देनेवाले को पकड़े जाने की अफवाह पर पहुंचे मुखिया बैरंग लौटे. बुंडू मुखिया अजय कुमार सिंह को शिकायत मिली थी कि पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत अंतर्गत ग्रामीणों ने बच्चों को सुई देनेवाले को पकड़ कर रखा है. अफवाह के सिलसिले में बुंडू मुखिया ने गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 7:59 AM
पेटरवार: शुक्रवार को भेलावताड़ ग्राम में बच्चों को सुई देनेवाले को पकड़े जाने की अफवाह पर पहुंचे मुखिया बैरंग लौटे. बुंडू मुखिया अजय कुमार सिंह को शिकायत मिली थी कि पेटरवार प्रखंड की बुंडू पंचायत अंतर्गत ग्रामीणों ने बच्चों को सुई देनेवाले को पकड़ कर रखा है. अफवाह के सिलसिले में बुंडू मुखिया ने गांव का दौरा किया तो मामला बेबुनियाद निकला.

मामले की जांच के दौरान पता चला कि दो लोग जड़ी-बूटी की दवा बेचने गांव में आये थे. ग्रामीणों ने उन्हें बच्चों को इंजेक्शन देने वाला समझ कर पकड़ कर रख लिया और इसकी जानकारी मुखिया को दी. बता दें कि पेटरवार में इन दिनों स्कूली बच्चों को जहरीला इंजेक्शन देने की अफवाह लगातार फैल रही है. कहीं-कहीं भयभीत अभिभावक बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं.

फलस्वरूप विद्यालयों में चल रही सालाना परीक्षा प्रभावित हो रही है. मुखिया श्री सिंह ने अफवाह को निराधार बताते हुए बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version