10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी अखाड़ों की होगी नंबरिंग : डीसी

बोकारो: जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को रामनवमी त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने संयुक्त रूप से की. डीसी ने कहा : इस बार सभी अखाड़ा समूह अनुज्ञप्तिधारी हो या गैर अनुज्ञप्तिधारी की नंबरिंग की जायेगी. इससे अव्यवस्था के दौरान पहचान […]

बोकारो: जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को रामनवमी त्योहार को लेकर विधि व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश ने संयुक्त रूप से की. डीसी ने कहा : इस बार सभी अखाड़ा समूह अनुज्ञप्तिधारी हो या गैर अनुज्ञप्तिधारी की नंबरिंग की जायेगी. इससे अव्यवस्था के दौरान पहचान करने में आसानी होगी.

डीसी ने निर्देश दिया कि रामनवमी पर्व के दौरान जिला व प्रखंडों के उच्च स्तर से निम्न स्तर तक के कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. डीसी ने सभी थाना के थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि ढाबों व होटलों पर नियमति जांच शुरू करें. डीसी ने सभी संवेदनशील स्थलों पर पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : बाइक जुलूस पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. साथ ही जुलूस की विडियोग्राफी भी करायी जायेगी.

सड़क पर चंदा वसूली के खिलाफ उठाये कड़े कदम : एसपी वाइएस रमेश ने सभी थाना प्रभारियों को सड़क पर चंदा वसूली के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा : प्रतिदिन दुगदा, चंद्रपुरा, नावाडीह क्षेत्रो से चंदा वसूली की शिकायत मिल रही है. अखाड़ा समिति के अलावा मुहल्ला समिति का भी गठन किया जाये. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, एसी जुगनू मिंज, एसडीएम चास सतीश चंद्रा, एसडीएम बेरमो कुलदीप चैधरी, निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सभी पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें