धनडाबर : ज्ञान कथा महायज्ञ पूर्णाहूति के साथ पूरा
तलगड़िया: चास प्रखंड के धनडाबर में सात दिवसीय श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान अमृतवर्षा रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. यज्ञाचार्य नित्यानंद जी वाराणसी, नरोत्तम शास्त्री, रविकांत शास्त्री अयोध्या, मुख्य यजमान भाग्यदेव चौबे, गुड़िया देवी ने विधि विधान से हवन कुंड में पूर्णाहुति दी. मौके पर काफी संख्या […]
तलगड़िया: चास प्रखंड के धनडाबर में सात दिवसीय श्रीश्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान अमृतवर्षा रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हो गया. यज्ञाचार्य नित्यानंद जी वाराणसी, नरोत्तम शास्त्री, रविकांत शास्त्री अयोध्या, मुख्य यजमान भाग्यदेव चौबे, गुड़िया देवी ने विधि विधान से हवन कुंड में पूर्णाहुति दी.
मौके पर काफी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद थे. वृंदावन से आये सत्यांशुजी महाराज व सहयोगी सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष, श्री कृष्ण रूकमणि विवाह प्रसंग संगीतमय कथा, प्रवचन कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया. विवाह के अवसर पर होली मनायी गयी. यज्ञ समिति ने श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया. आयोजन सफल करने में चौबे परिवार का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर पीएन चौबे, दिलीप चौबे, मंतोष चौबे, विभूति भूषण, राजीव चौबे, बबूल चौबे, अशोक चौबे, उज्जवल चौबे आदि मौजूद थे.
भलसुंधा में 29 व बारपोखर में चार से यज्ञ : चास प्रखंड के भलसुंधा में श्रीश्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव नौ दिवसीय यज्ञ 29 मार्च से शुरू होगा. वहीं शिव मंदिर प्रांगण बारपोखर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ चार अप्रैल से कलश यात्रा के साथ शुरू होगा.