26 वर्षों से प्रभार में चल रहा है स्वास्थ्य विभाग
बोकारो: सरकार स्वास्थ्य सेवा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. जिनके भरोसे स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही, वह पद जिले में पिछले 26 वर्षों से प्रभार में चल रहा है. बोकारो, रामगढ़ व कोडरमा में कार्यक्रम पदाधिकारी (मलेरिया, यक्ष्मा, कुष्ठ, आरसीएच) का पद ही सृजित ही नहीं किया गया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
बोकारो: सरकार स्वास्थ्य सेवा पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. जिनके भरोसे स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही, वह पद जिले में पिछले 26 वर्षों से प्रभार में चल रहा है. बोकारो, रामगढ़ व कोडरमा में कार्यक्रम पदाधिकारी (मलेरिया, यक्ष्मा, कुष्ठ, आरसीएच) का पद ही सृजित ही नहीं किया गया है.
धनबाद से बोकारो अलग होने के बाद तत्कालीन सीएस डॉ धरनीधर ठाकुर ने सरकार को पद सृजित के लिए लिखा था. लगभग दो वर्ष पूर्व तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव डॉ के विद्या सागर ने पद सृजन को लेकर फाइल मांगी थी. फाइल पुन: भेजी गयी. इसके बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ. जिला में एसीएमओ नहीं है, जो पदाधिकारी प्रभार में काम कर रहे हैं.
उन्हें वित्तीय प्रभार तक नहीं दिया गया है. काम करने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी को पता नहीं कि कब उनसे प्रभार ले लिया जायेगा. उन्हें वेतन भी पद के अनुसार नहीं दिया जा रहा है. काम कार्यक्रम पदाधिकारी का और वेतन एमओ का मिल रहा है.