पुलिस पर हमला करने के मामले में घटियाली पूर्वी के मुखिया जेल गये

बोकारो: पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने घटियाली पूर्वी पंचायत के मुखिया के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस बल पर हमला करने का मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले में मुखिया निरंजन कपरदार व उसके सहयोगी मुकेश कपरदार शामिल हैं. घटना की प्राथमिकी चास प्रखंड के बीडीओ कपिल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 8:01 AM
बोकारो: पिंड्राजोरा थाना पुलिस ने घटियाली पूर्वी पंचायत के मुखिया के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस बल पर हमला करने का मामला दर्ज कर सोमवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले में मुखिया निरंजन कपरदार व उसके सहयोगी मुकेश कपरदार शामिल हैं. घटना की प्राथमिकी चास प्रखंड के बीडीओ कपिल कुमार ने दर्ज करायh है. मामले में घटियाली पूर्वी पंचायत के मुखिया निरंजन कपरदार, विक्की कुमार कपरदार, मीरा देवी, मुकेश कुमार कपरदार, मुखिया की पत्नी नमिता देवी व अज्ञात 50-60 को अभियुक्त बनाया है.
क्या है मामला : प्राथमिकी ने बताया उपायुक्त के आदेश पर वह रविवार को पुलिस बल के साथ घटियाली पूर्वी पंचायत की अतिक्रमित पंचायत भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने गये थे. पंचायत भवन के ऊपरी तल्ला पर मुखिया निरंजन कपरदार अपनी पत्नी नमिता देवी के साथ थे. बीडीओ ने पंचायत भवन खाली करने को कहा.

यह सुनकर मुखिया ने कहा : पंचायत भवन उनकी जमीन पर है. वह खाली नहीं करेंगे. मुखिया व उसकी पत्नी ने सरकारी अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की और हल्ला कर गांव के लगभग 50-60 लोगों को बुला लिया. सभी लोग मिलकर पुलिस बल व सराकारी अधिकारियों के साथ गाली-गलौज की. भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव भी कर दिया. किसी तरह मुखिया निरंजन कपरदार व उसके सहयोगी मुकेश कपरदार को गिरफ्तार कर पंचायत भवन से कब्जा हटाया गया.