profilePicture

बीएसएल : सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, स्थायी कर्मी व अधिकारी कर सकते हैं आवेदन

बोकारो: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति के बीमा वर्ष 2017-18 (16़ 05़ 2017 से 15़ 05़ 2018) के लिए बीमा व्याप्ति जारी रखने के लिये निविदा प्रक्रिया द्वारा न्यूनतम दर के आधार पर रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है. इस योजना का लाभ बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सभी स्थायी कर्मचारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 8:01 AM
बोकारो: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति के बीमा वर्ष 2017-18 (16़ 05़ 2017 से 15़ 05़ 2018) के लिए बीमा व्याप्ति जारी रखने के लिये निविदा प्रक्रिया द्वारा न्यूनतम दर के आधार पर रिलायंस जेनरल इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है. इस योजना का लाभ बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत सभी स्थायी कर्मचारी उठा सकते हैं.
बीमा योजना के अनुसार अधिशासी के लिए बीमाकृत राशि 10,00,000/-रुपए (दस लाख ) के लिये बीमा प्रीमियम 2460/-रुपये (दो हजार चार सौ साठ रुपए मात्र) व अनधिशासी के लिए बीमाकृत राशि 5,00,000/- रुपए (पांच लाख रुपये मात्र) के लिए बीमा प्रीमियम 1230/- रुपये (एक हजार दो सौ तीस रुपये मात्र) है.
परिपत्र में प्रक्रिया व प्रावधानों की जानकारी
बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति द्वारा जारी परिपत्र में इससे संबंधित प्रक्रिया व प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी गयी है. बोकारो स्टील के वैसे कर्मचारी जो इस योजना में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं, वे 15 अप्रैल 2017 तक अपना आवेदन विभागीय प्रधान से अग्रसारित करा कर विभागीय डाक द्वारा सामूहिक दुर्घटना बीमा समिति के पास जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version