सेविका के घर में नहीं चलेगा आंगनबाड़ी केंद्र

चास. प्रखंड क्षेत्र में किसी भी सेविका के घर में आंगनबाड़ी केंद्र अब नहीं चलेगा. भाड़े के मकान में केंद्र चलाना है. ऐसा नहीं करने वाली सेविका पर कार्रवाई की जायेगी. यह फैसला मंगलवार को चास प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में प्रखंड अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2017 8:24 AM
चास. प्रखंड क्षेत्र में किसी भी सेविका के घर में आंगनबाड़ी केंद्र अब नहीं चलेगा. भाड़े के मकान में केंद्र चलाना है. ऐसा नहीं करने वाली सेविका पर कार्रवाई की जायेगी. यह फैसला मंगलवार को चास प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख सभागार में प्रखंड अध्यक्ष खगेंद्रनाथ महथा की अध्यक्षता में हुई.

उमवि बेलुंजा का बाधित रास्ता खोलने के लिए सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुडरू स्कूल के विद्यार्थियों का भौतिक सत्यपान करने का निर्देश बीइइओ को दिया गया. इस दौरान समिति के सदस्य भी मौजूद रहेंगे. नारायणपुर स्वास्थ्य उप केंद्र में प्रत्येक शुक्रवार को चिकित्सक को बैठाने की बात कही गयी. पीएचइडी विभाग की समीक्षा करते हुए सदस्यों ने गरमी को देखते हुए खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मत कराने को कहा. श्री महथा ने कहा कि विकास योजनाओं का हर हाल में निर्धारित समय के अंदर पूरा करना पड़ेगा. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार को लिखा जायेगा.

केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीडीओ कपिल कुमार, उपाध्यक्ष अशोक जगनानी, सीओ वंदना शेवलजकर, सदस्य शिवराम शेखर, आशुतोष दुबे, सभी सीडीपीओ, पीएचइडी के एसडीओ राम प्रवेश राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version