एम्स टेस्ट के परीक्षा केंद्र में 31 मार्च तक करें बदलाव
बोकारो: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ने अपने एमीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा से संबंधित सूचना जारी की है. अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं. यह बदलाव 31 मार्च 2017 तक कर सकते हैं. जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा […]
बोकारो: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज ने अपने एमीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए होने वाली परीक्षा से संबंधित सूचना जारी की है. अब परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में बदलाव कर सकते हैं.
यह बदलाव 31 मार्च 2017 तक कर सकते हैं. जारी सूचना में कहा गया है कि परीक्षा केंद्र में वैसे छात्र ही बदलाव कर सकते हैं, जिन्होंने आवेदन में संस्थान की ओर से जारी परीक्षा केंद्र की जगह ‘अदर’ का विकल्प दिया होगा़ एम्स की ओर से परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन बार अंतिम तिथि में परिवर्तन किया जा चुका है.
इसके बाद भी कई उम्मीदवारों के आवेदन में कई तरह की त्रुटियां पायी गयी हैं. वैसे उम्मीदवारों को इस बार अंतिम मौका दिया जा रहा है. इस तिथि में उम्मीदवार सुधार आदि नहीं करते हैं, तो उनका आवेदन रद्द माना जायेगा. बाद में उन्हें किसी तरह की रियायत नहीं दी जायेगी.