प्रभात खबर मोहल्ला इवेंट. म्यूजिक व मस्ती के कॉकटेल में उत्साह की सीमा टूटी
बोकारो: गीत के रूकते ही अपने हिस्से की कुर्सी के लिए तेजी दिखाना, कल्पना की उड़ान पर सवार होकर चित्रकारी करना, लेटेस्ट गीत पर ठुमका लगाना, दूरी का हिसाब लगाते हुए प्रोजेक्शन से बाल्टी में गेंद डालना. यह सब देखने को मिला सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ में. यहां ‘प्रभात खबर’ की ओर से बुधवार […]
बोकारो: गीत के रूकते ही अपने हिस्से की कुर्सी के लिए तेजी दिखाना, कल्पना की उड़ान पर सवार होकर चित्रकारी करना, लेटेस्ट गीत पर ठुमका लगाना, दूरी का हिसाब लगाते हुए प्रोजेक्शन से बाल्टी में गेंद डालना. यह सब देखने को मिला सेक्टर नौ स्थित वैशाली मोड़ में. यहां ‘प्रभात खबर’ की ओर से बुधवार को मोहल्ला इवेंट का आयोजन किया. कुल सात प्रतियोगिता हुईं.
इसमें हर आयु वर्ग के लोग ने भाग लिया. काफी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने भी पहुंचे. इवेंट के बहाने लोगों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया गया. म्यूजिकल चेयर, चित्रकारी प्रतियोगिता, पासिंग दी बॉल, मेंहदी प्रतियोगिता, बॉल इन बकेट व नृत्य प्रतियोगिता में म्यूजिक व मस्ती का कॉकटेल देखा गया. आयोजन प्रभात खबर धनबाद यूनिट की इवेंट इंचार्ज सविता गुप्ता की देखरेख में हुआ.
प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी को ‘प्रभात खबर’ की ओर से पुरस्कृत किया गया. इवेंट अलग-अलग दिन अलग-अलग सेक्टर में आयोजित किया जायेगा.