अप्रैल में आयेगी एयरपोर्ट ऑथरिटी की टीम : डीसी

बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सर्वेक्षण करने के लिए अप्रैल माह के अंत में एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम बोकारो आयेगी. यह जानकारी बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि रिजनल कनेक्टिविटी के तहत हवाई सेवा करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 8:39 AM
बोकारो : बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सर्वेक्षण करने के लिए अप्रैल माह के अंत में एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया की टीम बोकारो आयेगी. यह जानकारी बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि रिजनल कनेक्टिविटी के तहत हवाई सेवा करने के लिए आवश्यक कार्य व योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए टीम दौरा करेगी. इसके बाद विस्तारीकरण आदि का कार्य शुरू किया जायेगा.

डीसी ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो छह माह में बोकारो से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. एक प्राइवेट कंपनी रांची व कोलकाता के लिए हवाई सेवा देने के लिए इच्छुक भी है. बताते चलें कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए ट्रैफिक कंट्रोल, लॉबी, क्रू कंट्रोल रूम आदि बनना होगा.

Next Article

Exit mobile version