13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो जिला का स्थापना दिवस आज

बोकारो : बोकारो जिला के 27वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बोकारो डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश, डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, डीआरडीए के निदेशक संदीप कुमार, चास एसडीओ, सिटी डीएसपी अजय कुमार आदि ने शुक्रवार की शाम को सेक्टर- […]

बोकारो : बोकारो जिला के 27वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बोकारो डीसी राय महिमापत रे, एसपी वाइएस रमेश, डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, डीआरडीए के निदेशक संदीप कुमार, चास एसडीओ, सिटी डीएसपी अजय कुमार आदि ने शुक्रवार की शाम को सेक्टर- 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने कहा : स्टेज के आसपास बोकारो की झलक दिखनी चाहिए.

डीसी ने लगने वाले स्टॉल व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा. एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों सुरक्षा संबंधित व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. कार्यक्रम के आयोजन करने वाली कंपनी के पदाधिकारी मृणाल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी है.

शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम : शनिवार को संध्या 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसमें मुख्य अतिथि राजस्व व भूमि सुधार, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय द्वारा ब्रास बैंड पर प्रस्तुतीकरण, हास्य कवि विजेता चंदेल की कॉमेडी प्रस्तुति, क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति व मुख्य आकर्षण रात्रि 8:00 बजे के बाद इंडियन आइडल सीजन- 5 के फाइनलिस्ट राकेश मैनी की प्रस्तुति होगी. राकेश मैनी के अलावा सुगंधा व लाइव रॉक बैंड की प्रस्तुति भी होगी.
लगेंगे कई स्टॉल : कार्यक्रम स्थल पर लजीज व्यंजनों का स्टॉल, आर्ट गैलरी, सेल्फी जोन, सुझाव पट व लाईव फोटोग्राफी आकर्षण का केंद्र होंगे. कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रॉ भी निकाला जायेगा. लक्की ड्रॉ विजेता को आइफोन प्रदान किया जायेगा.
कई गण्यमान्य होंगे शरीक : सांसद गिरिडीह रवींद्र कुमार पांडेय, धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक योगेश्वर महतो, डुमरी विधायक जगरन्नाथ महतो, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी, जिला परिषद के उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, चास नगर निगम के मेयर भोलू पासवान, उप महापौर अविनाश कुमार, डीआइजी कोयला क्षेत्र साकेत कुमार सिंह, उपायुक्त राय महिमापत रे, पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश सहित जिले के तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी व बीएसएल के अधिकारी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें