जीवाजी विवि से सम्मान पा लौटे डॉ पांडेय

डॉ पांडेय ने ‘गोदना परंपरा एक सर्वेक्षण’ पर दी प्रस्तुति जीजीपीएस बोकारो के कला शिक्षक हैं डॉ पीएन पांडेय बोकारो : जीजीपीएस बोकारो के कला शिक्षक डॉ पीएन पांडेय जीवाजी विवि ग्वालियर (मप्र)से सम्मान पाकर बोकारो वापस लौटे. डॉ पांडेय यूजीसी की ओर से ग्लवालियर आर्कियोलॉजी विभाग की आयोजित दो दिवसीय (18-19 मार्च) नेशनल आर्कियोलॉजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 8:50 AM
डॉ पांडेय ने ‘गोदना परंपरा एक सर्वेक्षण’ पर दी प्रस्तुति
जीजीपीएस बोकारो के कला शिक्षक हैं डॉ पीएन पांडेय
बोकारो : जीजीपीएस बोकारो के कला शिक्षक डॉ पीएन पांडेय जीवाजी विवि ग्वालियर (मप्र)से सम्मान पाकर बोकारो वापस लौटे. डॉ पांडेय यूजीसी की ओर से ग्लवालियर आर्कियोलॉजी विभाग की आयोजित दो दिवसीय (18-19 मार्च) नेशनल आर्कियोलॉजी सेमिनार में शामिल हुए थे. डॉ पांडेय ने रविवार को बताया : सेमिनार में समाज विज्ञान में पुरातत्व की भूमिका पर चर्चा की गयी. सेमिनार में डॉ पांडेय ने ‘गोदना परंपरा एक सर्वेक्षण’ पर प्रस्तुति दी.
साथ ही वाटर व कलर पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगायी. सेमिनार में बेहतर प्रदर्शन के लिए डॉ पांडेय का चयन किया गया. डॉ पांडेय को जीवाजी विवि कुलपति डॉ संगीता शुक्ला, उप कुलपति डॉ शिवाकांत द्विवेदी ने राष्ट्रीय सम्मान पत्र व विशिष्ट स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया. इससे पूर्व भी कई बार डॉ पांडेय को राष्ट्रीय सेमिनार में बेहतर प्रदर्शन के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया है. डॉ पांडेय के बेहतर प्रदर्शन पर जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव हरभजन सिंह, जीजीपीएस बोकारो प्राचार्य एस डे, चास प्राचार्य जोश थॉमस ने हर्ष व्यक्त किया.
गुटखा गैंग का चला अभियान
बोकारो. गुटखा गैंग का अभियान रविवार को चास मेन रोड बिहार कॉलोनी, आदर्श विद्या मंदिर रोड में चलाया गया. नेतृत्व अध्यक्ष संतोष बरनवाल ने किया. अभियान में आठ लेागों ने गुटखा नहीं खाने का शपथ ली. मौके पर दीपक चंद्र बाउरी, सितेश आजाद , तरुण कुमार, अमर बाउरी, ललन शर्मा, अजय कुमार, श्याम बाउरी, अशोक शर्मा, रोज बरनवाल, महेश प्रसाद, बैद्यनाथ धीवर, निताई बाउरी, अंकित कुमार बरनवाल, प्रदीप कुमार, मुन्ना गुप्ता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version