पल्स पोलिया अभियान : शिशुओं को मिली दो बूंद जिंदगी की

पल्स पोलियो अभियान में तीन व चार को डोर टू डोर दी जायेगी खुराक बोकारो : तीन दिवसीय पल्स पोलियो (दो से चार अप्रैल) अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को विधायक बिरंची नारायण व सीएस डॉ एस मुर्मू ने चास पीएचसी में की. विधायक व सीएस ने एक-एक शिशु को पोलियो रोधी खुराक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 8:51 AM
पल्स पोलियो अभियान में तीन व चार को डोर टू डोर दी जायेगी खुराक
बोकारो : तीन दिवसीय पल्स पोलियो (दो से चार अप्रैल) अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार को विधायक बिरंची नारायण व सीएस डॉ एस मुर्मू ने चास पीएचसी में की. विधायक व सीएस ने एक-एक शिशु को पोलियो रोधी खुराक दी. श्री नारायण ने कहा : भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है. इसके बाद भी एहतियात के तौर पर अभियान चलाया जा रहा है.
हमें मिलजुल कर पोलियो को जड़ से समाप्त करना है. मौके पर डीआरसीएचओ डॉ एस मुर्मू, डीएमओ अनिल कुमार पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीपीएम रवि शंकर, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, चास एमओ आइसी डॉ बी मिश्रा, बीडीएम ओम प्रकाश आदि मौजूद थे.
2028 बूथ व 186 सब डीपो पर 4225 स्वास्थ्य कर्मी तैनात : सीएस ने कहा : जिले के तीन लाख 52 हजार 950 शिशुओं (शून्य से पांच साल) को तीन दिनों में पल्स पोलियो की खुराक देनी है. 2028 बूथ व 186 सब डीपो बनाये गये थे. बूथों की निगरानी 310 पर्यवेक्षक कर रहे है. अभियान की सफलता में 4225 स्वास्थ्य कर्मी व 1366 सहिया को तैनात किया गया है. तीन व चार अप्रैल को घर-घर अभियान चला कर शिशु को खुराक पिलायी जायेगी.
अभियान की मॉनीटरिंग सीएस डॉ एस मुर्मू के निर्देश पर कार्यक्रम पदाधिकारी आरसीएच डॉ एस टुडू, डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी कर रहे हैं.
जैनामोड़. पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन जैनामोड़ रेफरल अस्पताल द्वारा तुपकाडीह की तीन पंचायतों में 18 बूथों पर 3020 बच्चों को दवा दी गयी. बूथों में आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहियाओं के अलावा पर्यवेक्षक राजकिशोर प्रसाद, बीनू दास, प्रतिमा कुमार व मदन सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version