कुष्ठ चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय कुष्ठ चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. समापन सत्र में प्रशिक्षक नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ टीम के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ एसपी सूद, सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, डीएलओ डॉ राजश्री रानी ने चिकित्सकों को कुष्ठ के सभी पहलुओं से परिचित कराया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 11:10 AM

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय कुष्ठ चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. समापन सत्र में प्रशिक्षक नीदरलैंड लेप्रोसी रिलीफ टीम के स्टेट को-ऑर्डिनेटर डॉ एसपी सूद, सदर डीएस डॉ अजरुन प्रसाद, डीएलओ डॉ राजश्री रानी ने चिकित्सकों को कुष्ठ के सभी पहलुओं से परिचित कराया.

मौके पर डीएमओ एके पोद्दार, डीटीओ एके सिंह, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डॉ बीपी गुप्ता, डॉ श्रेया, डॉ कुणाल, डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉ पी गोस्वामी, डॉ सेलीना टुडू, डॉ मीता सिन्हा, डॉ अनु प्रिया, डॉ रोजी शंकर, डॉ कामेश्वर, डॉ रोमा गुप्ता, डॉ राकेश रंजन, डॉ रवि शेखर, डॉ नीलम, डॉ प्रीति, डॉ ज्योति, डॉ संध्या, डॉ संजय, डॉ मीनू, डॉ विनोद, डॉ राजकुमार, डॉ ज्योतिलाल, डॉ अमृता, डॉ नजमा, डॉ संजय, डॉ समरजीत, डीपीएम रवि शंकर, महामारी विशेषज्ञ पवन श्रीवास्तव, डीडीएम कुमारी कंचन, शैलेश कुमार, ममता कुमारी, मनोहर कुमार, राज किशोर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version