बोकारो: सूरज भगवान आग उगल रहे हैं, धरती तप रही है. पारा 41 के पार चला गया है. चैत में ही जेठ का अहसास होने लगा है. तापमान में बढ़ोतरी का दौर अभी जारी रहेगा. चैत माह में ही गरमी के इस रूप को देख कर लोग बैशाख व जेठ में गरमी कैसी रहेगी को सोच कर सशंकित हो रहे हैं.
बढ़ती गरमी में लोगों को एसी, कूलर, पंखों की ठंडी हवा की दरकार होने लगी है. दुकानदारों ने लोगों की आवश्यकताओं के मद्देनजर अपनी दुकानों पर भारी मात्रा में स्टॉक कर लिया है. विद्युत उपकरणों के सुधार में जुटे मिस्त्री हों या दुकानदार, इनके लिए यह सीजन किसी सहालग से कम नहीं होता. गरमी के इस सीजन की तैयारी भी वे कुछ इसी तरह करते हैं, ताकि उन्हें अधिक से अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिल सके.
नेचुरल ड्रिंक की बढ़ी डिमांड : हर चौक-चौराहे पर नेचुरल पेय नारियल पानी, बेल शरबत, गन्ना का जूस, आमझोर, सत्तू पसंद करने वाले लोगों का जमावड़ा है. सेहत पसंद लोग फिजी ड्रिंक को छोड़ नेचुरल पेय पसंद कर रहे हैं. ‘नारियल पानी’ की अधिक डिमांड है. उधर, जेनरल फिजिशियन डॉ. निकेत चौधरी ने बताया कि गर्मियों में ताजे जूस का ही सेवन करना चाहिए. बाजार में जूस पीने से पहले वहां की साफ-सफाई पर ध्यान दें. बच्चों को कम से कम आइसक्रीम का सेवन करायें, क्योंकि आइसक्रीम का ज्यादा सेवन बच्चों को नुकसान पहुंचा सकता है. खानपान में सावधानी बरतना जरूरी है.
