Advertisement
डाकघर की पोस्ट शॉपी में खादी के उत्पाद भी मिलेंगे
इसी माह से शुरू होगी खादी उत्पादों की बिक्री मंगा लिये गये हैं खादी उत्पाद के स्टॉक एलइडी ट्यूबलाइट भी उपलब्ध होगी बोकारो : सेक्टर टू स्थित प्रधान डाकघर की पोस्ट शॉपी में इसी माह से खादी के उत्पाद भी बिकेंगे. यहां ब्रांडेड कंपनियों के साथ स्थानीय उद्यामियों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री पहले से […]
इसी माह से शुरू होगी खादी उत्पादों की बिक्री
मंगा लिये गये हैं खादी उत्पाद के स्टॉक
एलइडी ट्यूबलाइट भी उपलब्ध होगी
बोकारो : सेक्टर टू स्थित प्रधान डाकघर की पोस्ट शॉपी में इसी माह से खादी के उत्पाद भी बिकेंगे. यहां ब्रांडेड कंपनियों के साथ स्थानीय उद्यामियों द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री पहले से हो रही है. खादी के कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सहित अन्य उत्पादों का स्टॉक मंगा लिया गया है. मूल्य निर्धारण के बाद उत्पादों की बिक्री शुरू हो जायेगी.
यहां खादी के डिजाइनर कुर्ते, कुर्तियां, पैजामा, शर्ट, बंडी, जैकेट्स, तौलिया, गमछा के अलावा लेदर बैग, हैंडीक्राफ्ट, हर्बल उत्पाद, मसाला, चंदन के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन आदि भी अब उपलब्ध होंगे.
अभी क्या-क्या मिलता है : फिलहाल पोस्ट शॉपी में गंगाजल, पार्सल बॉक्स, रजिस्ट्री के लिफाफे, गोंद, कप, स्टेप्लर पिन, ग्रीटिंग्स कार्ड मौजूद है. गुलाब जल, लेमन पीकल, हैंड बैग, जूट बैग, रैक्सीन बैग मिल रहा है. साथ ही पतंजलि समेत अन्य कई नामी-गिरामी कंपनियों के उत्पाद उपलब्ध कराये गये हैं. पोस्ट शॉपी में सोलर लाइट व एलइडी बल्ब की बिक्री पहले से हो रही है. अब एलइडी ट्यूबलाइट भी उपलब्ध होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement