उग्र भीड़ ने पुलिस वैन पलटा, लाठी चार्ज
चंद्रपुरा. बच्चा चोर बता युवक को किया अधमरा, स्थिति नाजुक चंद्रपुरा थानेदार व पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की बेकाबू थी भीड़, सीसीआर डीएसपी ने किया लाठीचार्ज ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को मुक्त कराया घायल युवक रिम्स रेफर फुसरो नगर/दुगदा. चंद्रपुरा थानांतर्गत नर्रा पंचायत […]
चंद्रपुरा. बच्चा चोर बता युवक को किया अधमरा, स्थिति नाजुक
चंद्रपुरा थानेदार व पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की
बेकाबू थी भीड़, सीसीआर डीएसपी ने किया लाठीचार्ज
ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की
पांच घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को मुक्त कराया
घायल युवक रिम्स रेफर
फुसरो नगर/दुगदा. चंद्रपुरा थानांतर्गत नर्रा पंचायत के दलित टोला में मंगलवार तड़के बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर दम भर पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से युवक की हालत नाजुक बनी हुई है.
सूचना पाकर आरोपी को ग्रामीणों से मुक्त कराने पहुंची चंद्रपुरा पुलिस को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी. आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की पीसीआर वैन (15) को पलट दिया. घटनास्थल पर चंद्रपुरा थाना प्रभारी द्वारिका राम व पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की करने व पथराव की सूचना है. जख्मी युवक को बीजीएच से पुलिस की निगरानी में रिम्स रेफर कर दिया गया है.
धनबाद का है युवक : आरोपी युवक की पहचान धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के बगड़ा गांव निवासी शमसुद्दीन अंसारी के रूप में हुई. नर्रा में ही युवक की ससुराल है. वह गांव के सुलेमान अंसारी का दामाद बताया जाता है.
मशक्कत करनी पड़ी पुलिस को : ग्रामीणों की भीड़ को शांत करने में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को काफी मशक्त करनी पड़ी. सीसीआर डीएसपी रजतमणी बाखला अतिरिक्त पुलिस बल के साथ 9:30 बजे घटनास्थल पहुंचे और लाठी चार्ज किया.
विधायक की भी नहीं सुनी, बैरंग लौटे : सूचना मिलने पर सुबह 7:30 बजे डुमरी विधायक जगरनाथ महतो नर्रा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बेकाबू भीड़ ने उनकी एक भी नहीं सुनी. अंतत: विधायक बैरंग लौट गये.
बिगड़े हालात पर डीसी-एसपी ने की मीटिंग
चंद्रपुरा. बिगड़े हालात की खबर पाकर डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश नर्रा आये़ स्थिति को नियंत्रित करने के बाद वे चंद्रपुरा थाना का दौरा किया. थाना के बाद सभी डीवीसी निदेशक भवन में जुटे और इस मसले पर चर्चा की़ विधि-व्यवस्था को बनाये रखने व रामनवमी के जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को ले अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये़ बैठक में एसडीएम कुलदीप चौधरी, डीएसपी राजकुमार मेहता, बीडीओ मनोज कुमार, सीओ गुलजार अंजूम आदि अधिकारी उपस्थित थे़
देखें पेज 10 भी
युवक की मां ने कहा : साला ने किया जानलेवा हमला
महुदा. बोकारो चंद्रपुरा थानांतर्गत नर्रा बस्ती में मंगलवार की अलसुबह बच्चा चोरी के इल्जाम में मारपीट का शिकार हुआ व्यक्ति महुदा थाना क्षेत्र के बागड़ा बस्ती निवासी सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी हाजी खलील मियां का तीसरा पुत्र शमसुद्दीन अंसारी (40वर्ष) है. उसकी मां मजीदन बीबी ने बताया कि समसुद्दीन का एक साला राजू अंसारी की पत्नी से उसका प्रेम-प्रसंग था. इसलिए हमेशा ससुराल जाता था. इसी क्रम में वह सोमवार की शाम ससुराल गया था. सुबह जैसे ही सरहज के कमरे से निकलकर घर आना चाह रहा था, साला रफीक उर्ष चटहिया ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और बच्चा चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी.