गुड न्यूज: ड्राइंग व डिजाइन को मिल गयी है स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण
बोकारो: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को लेकर 10 दिनों में टेंडर निकाला जायेगा. इसके कुछ समय बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. प्रथम चरण में 25 करोड़ की लागत से 62 हजार वर्ग फुट का निर्माण किया जाना है. बताते चलें कि जनवरी माह में चढ्ढा एंड एसोसिएट ने इसकी डिजाइन तैयार की थी. जिसे […]
बोकारो: सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क को लेकर 10 दिनों में टेंडर निकाला जायेगा. इसके कुछ समय बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा. प्रथम चरण में 25 करोड़ की लागत से 62 हजार वर्ग फुट का निर्माण किया जाना है.
बताते चलें कि जनवरी माह में चढ्ढा एंड एसोसिएट ने इसकी डिजाइन तैयार की थी. जिसे स्वीकृति के लिए भेजा गया था. एसटीपीआइ का
निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 में किया जाना है.
बियाडा में होगा निर्माण : सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क बियाडा में बनेगा. इसके लिए वर्ष 2016 में ही बियाडा में भूमि आवंटित की जा चुकी है. राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने बियाडा में उक्त स्थल का चयन किया था.
दो हजार स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
रांची व जमशेदपुर के बाद बोकारो राज्य का तीसरा शहर होगा, जहां सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की स्थापना की जा रही है. जिले में तकनीकी ज्ञान रखने वाले स्टूडेंट्स की भरमार है. बोकारो में दो पॉलिटेक्निक संस्थान व गुरु गोविंद सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज भी है. इन संस्थानों के स्टूडेंट्स को अब महानगर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बोकारो एसटीपीआइ के ड्राइंग व डिजाइन को स्वीकृति दे दी है. अब 10 दिनों के भीतर इसका टेंडर निकाला जायेगा. उसके बाद शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
उमेश प्रसाद साह, निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रांची