एमजीएम में अभिभावकों के लिए कार्यशाला
बोकारो. सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम स्कूल में रविवार को अभिभावकों के लिए कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार थे. उन्होंने पैरेंट्स पोर्टल का उद्घाटन किया. कहा : वर्तमान समय में लाइफ काफी फास्ट हो गयी है. इस तकनीक से अभिभावक अपने घर बैठकर ऑफिस से अपने बच्चों की गतिविधियों के […]
बोकारो. सेक्टर 4 एफ स्थित एमजीएम स्कूल में रविवार को अभिभावकों के लिए कार्यशाला हुई. मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार थे. उन्होंने पैरेंट्स पोर्टल का उद्घाटन किया. कहा : वर्तमान समय में लाइफ काफी फास्ट हो गयी है. इस तकनीक से अभिभावक अपने घर बैठकर ऑफिस से अपने बच्चों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है.
इस दौरान प्राचार्य रेजी सी वर्गिस ने अभिभावकों को उस तकनीक के बारे में बताया गया कि वह कैसे अपने घर बैठे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान पत्रकार कृष्णा चौधरी, ज्ञानेंदु जयपुरियार, संत मेरी के प्राचार्य फादर मैथ्यु थॉमस, स्कूल के सेक्रेटरी जार्ज कोशी, स्कूल समिति के अन्य सदस्य पीए जाकरिया, पीइ इपेन,सुशील त्रिपाठी व हर्ष अमित आदि उपस्थित थे.