आदिवासियों की अस्मिता से जुड़ा है बा पोरोब
बोकारो. जयपाल नगर सेक्टर 12 में आसस द्वारा बा पोरोब का आयोजन रविवार को किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएनजीसी के सीबीआर हेड आरबी सिंह ने किया. कहा : संस्कृति नहीं बचेगी, तो हो समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. सांस्कृतिक धरोहर ही हमारी पहचान है. आदिवासियों की अस्मिता से बा पोरोब जुड़ा हुआ है. […]
बोकारो. जयपाल नगर सेक्टर 12 में आसस द्वारा बा पोरोब का आयोजन रविवार को किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि ओएनजीसी के सीबीआर हेड आरबी सिंह ने किया. कहा : संस्कृति नहीं बचेगी, तो हो समाज का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा. सांस्कृतिक धरोहर ही हमारी पहचान है.
आदिवासियों की अस्मिता से बा पोरोब जुड़ा हुआ है. इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल काउसिंल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने कहा : बा पोरोब का पुराना इतिहास है. सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिय हम सभी को आगे आने की जरूरत है.सेल एजीएम ललीत पूर्ति ने कहा : बा पोरोब के माध्यम से हमसब एक जुट है. आसस के सचिव सह सामाजिक कार्यकर्ता योगो पूर्ति ने कहा : आदिवासी संस्कृति पर हमला हो रहा है. सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा जरूरी है. मौके पर रेंगों बिरूआ, प्रकाश मिश्र, संजय कुमार, साजेंर्ट मेजर रांदो देवगम, पुलिस एसोसिएशन के राज कुमार मुंडा, खोखो संघ के मल्लिक आदि मौजूद थे.