बोकारोः नगर के सेक्टर तीन ए, आवास संख्या 457 निवासी डॉ वर्षा कुमारी के मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने कॉल कर एटीएम सेवा दुरुस्त करने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर पूछा. कार्ड का नंबर बताते ही वर्षा कुमारी के बैंक एकाउंट से 12 हजार रुपया गायब हो गया. शहर में इन दिनों ठग गिरोह द्वारा इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
गिरोह के सदस्य अपने आप को एटीएम ग्राहक सेवा केंद्र का कर्मचारी बता कर लोगों को अपने झांसा में लेते है. जैसे ही बैंक का ग्राहक अपना कार्ड का नंबर बताता है. उसके एकाउंट से राशि गायब हो जाती है. ठगी का शिकार होने के बाद डॉ वर्षा कुमारी ने भी स्थानीय सेक्टर चार थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.