29,755 बच्चों का नामांकन कराने का है लक्ष्य

बोकारो: शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय विद्यालय चले-चलाये अभियान 2017 की शुरुआत हुई. अतिथि के तौर पर बोकारो डीसी राय महिमापत रे, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में शून्य ड्राप आउट करने का संकल्प लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 7:45 AM
बोकारो: शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय विद्यालय चले-चलाये अभियान 2017 की शुरुआत हुई. अतिथि के तौर पर बोकारो डीसी राय महिमापत रे, डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों में शून्य ड्राप आउट करने का संकल्प लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने बताया 29755 बच्चों का नामांकन कराने का है लक्ष्य रखा गया है.

स्वागत गीत कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, जिप सदस्य विजय रजवार, सृष्टिधर रजवार, उस्मान अंसारी, प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, चंद्रपुरा प्रमुख, चास बीडीओ कपिल कुमार, बीइइओ विनोद तिवारी, संजय कुमार, हरेंद्र यादव, राकेश रंजन, एडीपीओ ज्योति खलको आदि थे.

Next Article

Exit mobile version