डीसी ने की एनएच के कार्यों की समीक्षा
बोकारो. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एनएच की समीक्षा की. इस क्रम में डीसी ने एनएच 23 के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने जैनामोड़ के एक घर के कम मूल्यांकन के मामले की जानकारी ली. डीसी ने कहा: उक्त व्यक्ति का पूरा घर टूटने वाला है. […]
बोकारो. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में एनएच की समीक्षा की. इस क्रम में डीसी ने एनएच 23 के कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने जैनामोड़ के एक घर के कम मूल्यांकन के मामले की जानकारी ली. डीसी ने कहा: उक्त व्यक्ति का पूरा घर टूटने वाला है. उसने आपत्ति दी है कि उसके मकान का मूल्यांकन कम किया गया है.
उक्त मामले का निपटारा शीघ्र किया जाए. उन्होंने एनएच के इंजीनियर रामबाबू झा की आर्बिटेशन समेत अन्य पेमेंट के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, चास एसडीओ सतीश चंद्रा, चास अंचल अधिकारी वंदना सेवजलकर, जरीडीह सीओ आदि मौजूद थे.