आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस पर प्रशिक्षण
बोकारो: बीएसएल के कोक अवन्स विभाग में बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से इन्टर्नल ऑडिटिंग फॉर आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. उप महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड बीपीपी) एसके साहू मुख्य अतिथि रहे़ उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) रवींद्र शर्मा व सहायक महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) बी बनर्जी ने आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस ऑडिटिंग के मूल […]
बोकारो: बीएसएल के कोक अवन्स विभाग में बिजनेस एक्सेलेंस विभाग की ओर से इन्टर्नल ऑडिटिंग फॉर आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ.
उप महाप्रबंधक प्रभारी (सीओ एंड बीपीपी) एसके साहू मुख्य अतिथि रहे़ उप महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सेलेंस) रवींद्र शर्मा व सहायक महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) बी बनर्जी ने आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस ऑडिटिंग के मूल सिद्धांतों, कार्यप्रणाली, ऑडिटर की जिम्मेवारी व जरूरतों आदि विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी़ कनीय प्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) सगारिका साहू ने भी आइएसओ 9001:2015 क्यूएमएस से जुड़ी प्रणालियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया़ कार्यक्रम में कोक अवन्स, सिन्टर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस व आरएमएचपी विभाग के लगभग 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया.