प्रभात खबर संवाद में उठी आवाज : जैनामोड़ बने अनुमंडल

जैनामोड़/कसमार: जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की काफी पुरानी मांग पर परिचर्चा के लिए गुरुवार को प्रभात खबर ने जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में ‘प्रभात खबर संवाद’ का आयोजन किया़. चर्चा शुरू हुई तो इसकी जरूरतें और जन आकांक्षाएं सामने आयी़ परिचर्चा में शामिल जैनामोड़ के व्यवसासियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 8:55 AM
जैनामोड़/कसमार: जैनामोड़ को अनुमंडल बनाने की काफी पुरानी मांग पर परिचर्चा के लिए गुरुवार को प्रभात खबर ने जैनामोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में ‘प्रभात खबर संवाद’ का आयोजन किया़.

चर्चा शुरू हुई तो इसकी जरूरतें और जन आकांक्षाएं सामने आयी़ परिचर्चा में शामिल जैनामोड़ के व्यवसासियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने एक स्वर में कहा : जैनामोड़ अनुमंडल बनना चाहिए़ इससे न केवल लोगों को अनुमंडलीय कार्यों को कराने में सहूलियत होगी, बल्कि जैनामोड़ और इसका आसपास का इलाका भी विकसित होगा़ इसका लाभ जरीडीह, कसमार, पेटरवार, चंद्रपुरा आदि अंचलों के लाखों लोगों को मिलेगा.

परिचर्चा में यह बात सामने आयी कि इस मांग को लेकर सरकार पर जन दबाव बनाने के लिए एक सर्वदलीय समिति बने और उसके बैनर तले लगातार आंदोलन किया जाये. वक्ताओं ने इस मुद्दे पर जन संवाद आयोजित करने के लिए प्रभात खबर की प्रशंसा की. कहा : यह अखबार सही मायने में आंदोलन है. वक्ताओं ने कहा : प्रभात खबर के इस सहयोग से इस सपना को साकार किया जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version