एसपी से मिला आइएमए चास का प्रतिनिधिमंडल

बोकारो: आइएमए चास का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बोकारो एसपी वाइएस रमेश से उनके सेक्टर वन स्थित आवासीय कार्यालय में मिला. केएम मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी और दोषियों को जल्द गिरफतार कर न्याय दिलाने की मांग की. एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाया. ... कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 10:23 AM
बोकारो: आइएमए चास का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बोकारो एसपी वाइएस रमेश से उनके सेक्टर वन स्थित आवासीय कार्यालय में मिला. केएम मेमोरियल अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दी और दोषियों को जल्द गिरफतार कर न्याय दिलाने की मांग की. एसपी ने न्याय का भरोसा दिलाया.

कहा कि कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुछ अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द ही दोषी पुलिस गिरफ्त में होंगे. चिकित्सकों ने कहा कि हमलोगों का पेशा संवेदनशील है. हमारे लिए हर मरीज एक समान है. गंभीर मरीजों के प्रति हमारा लगाव अधिक होता है. मरीज की गंभीर स्थिति की सूचना उनके परिजनों को पल-पल दी जाती है. केएम मेमोरियल अस्पताल की घटना में भी परिजनों को अपडेट जानकारी दी जाती रही थी. मरीज भी पहले से ही गंभीर स्थिति में आया था. डाॅक्टरों ने पूरी कोशिश की. इसके बाद मरीज के परिजनों ने दुर्व्यवहार किया. मौके पर दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे.

एसपी से है हम सब को न्याय का पूरा भरोसा : प्रतिनिधिमंडल में आइएमए चास अध्यक्ष डॉ अमन श्रीवास्तव, आइएमए चास सचिव डॉ रणवीर कुमार सिंह, आइएमए चास कोषाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, आइएमए चास पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार, डॉ आरती शुक्ला, डॉ सुजीत पांडेय, आइएमए चास पूर्व अध्यक्ष डॉ बीके पंकज, आइएमए चास पूर्व अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, आइएमए चास पूर्व सचिव डॉ रणधीर कुमार सिंह आदि शामिल थे. एसपी से मिलने के बाद इन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से आइएमए चास संतुष्ट है. चास थाना ने त्वरित कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. एसपी से न्याय का पूरा भरोसा है.
भूल सुधार
यहां उल्लेखनीय है कि 14 अप्रैल के अंक में ‘जांच कर दोषियों को सजा दिलायें….’ शीर्षक से प्रकाशित
समाचार में डॉ. मनोज की तसवीर में भूलवश नाम डॉ. अमन श्रीवास्तव, डॉ. संगीत कुमार की तसवीर में भूलवश नाम डॉ. बीके पंकज, डॉ. अमन श्रीवास्तव की तसवीर में भूलवश नाम डॉ. रणवीर कुमार सिंह, डॉ. बीके पंकज की तसवीर में भूलवश नाम डॉ. मनोज श्रीवास्तव व डॉ. रणवीर कुमार सिंह की तसवीर में भूलवश नाम डॉ. संगीत कुमार तकनीकी गड़बड़ी के कारण प्रकाशित हो गया है. इसके लिए खेद है.