मतदाता पहचान पत्र में लगेगी रंगीन तसवीर
चास: मतदाताओं की सभी परेशानी दूर की जायेगी. इसको लेकर चुनाव आयोग काफी गंभीर है. चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाता सूची का शुद्धीकरण करना है. अब ब्लैक एंड वाइट फोटो की जगह मतदाता पहचान पत्र में रंगीन तसवीर लगेगी. इस काम को सभी बीएलओ को हर हाल में 24 अप्रैल तक कर लेना है. […]
यह कहना है चास सीओ सह प्रखंड सहायक निबंधन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर का. वह शनिवार को चास प्रखंड स्थित सांस्कृतिक भवन में प्रखंड स्तरीय मतदाता सूची शुद्धीकरण पर आयोजित प्रशिक्षण में बोल रहीं थीं. कहा : इस कार्य को सफल बनाने में बीएलओ सहित प्रर्यवेक्षक को जिम्मेवारी समझनी होगी. तभी निर्धारित समय के अंदर मतदाता सूची का शुद्धीकरण हो पायेगा.
उन्होंने कहा : सभी पर्यवेक्षक निर्वाचन कार्यालय से ब्लैक एंड वाइट मतदाताओं को सूची प्राप्त कर अपने-अपने बीएलओ को उपलब्ध करा देंगे. बोकारो विधान सभा क्षेत्र में फोटोग्राफी करने का कार्य मेसर्स प्रकाश जेरोक्स व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में एमकेएस इंटर प्राइजेज को दिया गया है. इन सभी के फोटो ग्राफर घर-घर जाकर फोटो ग्राफी करेंगे. फोटोग्राफी कराने की जिम्मेवारी सभी बीएलओ की है. मौके पर बाल विकास परियोजना के शहरी व ग्रामीण सीडीपीओ, राजस्व कर्मचारी सहित सेविका व अन्य लोग मौजूद थे.