चास : हार्डवेयर गोदाम में लगी आग
चास : चास भोजपुर कॉलोनी स्थित शिव मंडप के पास रविवार की देर शाम ओम वीआर इंटरप्राइजेज नामक एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. इससे करीब पांच लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के दमकल से आग बुझाने में सफलता मिली है. आग लगने का कारणों का पता […]
चास : चास भोजपुर कॉलोनी स्थित शिव मंडप के पास रविवार की देर शाम ओम वीआर इंटरप्राइजेज नामक एक गोदाम में भीषण आग लग गयी. इससे करीब पांच लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया. स्थानीय लोगों व अग्निशमन विभाग के दमकल से आग बुझाने में सफलता मिली है. आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग लगी है. जानकारी के अनुसार भोजपुर कॉलोनी निवासी रूपेश सिंह हार्डवेयर व स्टील के थोक विक्रेता हैं. श्री सिंह अपने घर के नीचे तल्ला में हार्डवेयर व स्टील सामानों का गोदाम बना कर कारोबार करते हैं.
चास: हार्डवेयर…
दिन के करीब तीन बजे के आसपास लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा. आस-पास के लोग अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. अग्निशमन विभाग का दमकल भी मौके पर पहुंच गया. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया. गोदाम के मालिक श्री सिंह ने बताया : आग से करीब पांच लाख का हार्डवेयर व स्टील का सामान जल गया है.