बोकारो: वेज रिवीजन के बाद बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेतन निर्धारण के लिए सोमवार को नयी दिल्ली में हुई स्ट्रर कमेटी की बेनतीजा रही. बैठक में सेल प्रबंधन की ओर से जो प्रस्ताव दिया गया, उसे यूनियन नेताओं ने नकार दिया.
अब इसको लेकर 11 मार्च को फिर बैठक होगी. यूनियन नेताओं का कहना था : सेल प्रबंधन की ओर से नये निर्धारित वेतनमान से एस-1 से एस-5 को कोई खास घाटा नहीं होने जा रहा है, जबकि एस-6 से लेकर एस-11 तक के कर्मियों को प्रतिमाह 200 से लेकर 500 रुपये तक का घाटा होगा.
बैठक के शुरू होते हीं सेल प्रबंधन की ओर से कर्मियों के वेतन संबंधी प्रस्ताव दिया गया. इसके लिए एमओयू भी तैयार कर लिया गया था. लेकिन, यूनियन नेताओं ने प्रबंधन के प्रस्ताव को यह कहते हुए नकार दिया कि यह कर्मी हित में नहीं है. इस कारण एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं हो पाया. देर रात तक चली बैठक में सेल प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पायी. इस कारण बैठक 11 मार्च को फिर से करने का निर्णय लिया गया. इधर, देर शाम चौक -चौराहे से लेकर कार्यालयों तक नये वेतनमान पर चर्चा होती रही.