निजी व्यवसाय स्थापित करें युवा
आयोजन. झारखंड स्टार्टअप चैलेंज विषय पर हुई जिलास्तरीय कार्यशाला, बोले विधायक राज्य में व्यापार के शुरुआती दौर की चुनौती यानी झारखंड स्टार्टअप चैलेंज विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सेक्टर-5, आइएमए हॉल में हुआ. उद्घाटन बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने किया. बोकारो : विधायक ने कहा : नौजवानों को सिर्फ सरकारी नौकरी के […]
आयोजन. झारखंड स्टार्टअप चैलेंज विषय पर हुई जिलास्तरीय कार्यशाला, बोले विधायक
राज्य में व्यापार के शुरुआती दौर की चुनौती यानी झारखंड स्टार्टअप चैलेंज विषय पर जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को सेक्टर-5, आइएमए हॉल में हुआ. उद्घाटन बोकारो
विधायक बिरंची
नारायण ने किया.
बोकारो : विधायक ने कहा : नौजवानों को सिर्फ सरकारी नौकरी के भरोसे नहीं रहना चाहिए, बल्कि प्रशिक्षण प्राप्त कर निजी व्यवसाय स्थापित कर अपना जीविकोपार्जन करना चाहिए. इसमें काफी लोगों को सफलता मिली है. जो अपने अलावे सैकड़ों लोगों को रोजगार दिए हैं. उन्होंने कहा : झारखड सरकार व कई निजी संस्थाओं द्वारा कौशल विकास के प्रशिक्षण दिए जाते है. बेरोजगार युवक प्रशिक्षण प्राप्त कर निजी व्यवसाय के क्षेत्र में अपने अवसर तलाश सकते है.
बियाडा के सचिव मनोज जायसवाल ने कहा : कोई युवक नौकरी करता है तो वो अपना परिवार चलाता है, लेकिन अपना व्यवसाय स्थापित करता है. तो वह रोजगार के अवसर सृजित करता है. लघु उद्योग, झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष अमोघ सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ने भी संबोधित किया. उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित स्टूडेंट्स को कौशल विकास पर जोर दिया. कार्यशाला में मुख्य रूप से जीजीपीएस के टेक्निकल सेक्शन के लगभग 200 स्टूडेंट्स उपस्थित थे.
जीजीपीएस के टेक्निकल सेक्शन के 200 स्टूडेंट्स ने लिया भाग
कार्यशाला का उद्देश्य
कार्यक्रम के आयोजनकर्ता बियाडा के सचिव मनोज जायसवाल ने बताया कि राज्य में व्यवसाय व रोजगार के अवसर की संभावित वृद्धि को लेकर झारखंड स्टार्टअप चैलेंज विषय पर कार्यशाला आयोजित कर लोगों में रोजगार व व्यवसाय के प्रति उन्मुखीकरण का कार्य किया जा रहा है. इसी उद्देश्य से बोकारो में भी कार्यशाला का आयोजन
किया गया.