मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में शनिवार को हो गया था निधन
Advertisement
अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में शनिवार को हो गया था निधन बोकारो : स्थानीय वरीय अधिवक्ता कामेश्वर झा के निधन पर सोमवार को कैंप दो स्थित कोर्ट परिसर में शोकसभा की गयी. शोकसभा इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन के बैनर तले की गयी. मौके पर एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया : कामेश्वर झा […]
बोकारो : स्थानीय वरीय अधिवक्ता कामेश्वर झा के निधन पर सोमवार को कैंप दो स्थित कोर्ट परिसर में शोकसभा की गयी. शोकसभा इंडियन लॉयर्स एसोसिएशन के बैनर तले की गयी. मौके पर एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि ने बताया : कामेश्वर झा का जन्म 1946 में सकरी मुजफ्फरपुर में हुआ था. उन्होंने 1976 में कानून की डिग्री हासिल की थी. उनके निधन से अधिवक्ता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. श्री गिरि ने कहा : वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के क्रम में मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर में शनिवार को उनका निधन हो गया था. वे अपने पीछे दो बेटे, एक बेटी और पत्नी छोर गये हैं.
शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा के शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गयी. मौके पर अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा, फटिक चंद्र सिंह, संजय कुमार प्रसाद, सुनील चांडक, विमल पाल, लालू कुमार, रिंकू दास, आशा ममता खालको, मनोरमा सिंह, बबीता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, निखिल कुमार डे, सुभाष कुमार नायक, विष्णु प्रसाद नायक, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र प्रसाद महतो, काली पद मांझी, अमरलता कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement