झुमरा में योजनाएं जल्द उतारें धरातल पर

बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में मंगलवार को झुमरा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को झुमरा क्षेत्र की 14 पंचायतों के 34 गांवों में विकास की सभी योजनाएं जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागवार चल रही योजनाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:48 AM
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में मंगलवार को झुमरा क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. डीसी ने सभी पदाधिकारियों को झुमरा क्षेत्र की 14 पंचायतों के 34 गांवों में विकास की सभी योजनाएं जल्द से जल्द धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. उन्होंने विभागवार चल रही योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ कुलदीप चौधरी, डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पीवीएन सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह सहित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीगण व गोमिया प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे.
दो आंगनबाड़ी सेविकाओं की होगी नियुक्ति: जिला कल्याण पदाधिकारी को व्यक्तिगत व सार्वजनिक पट्टा वितरण की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. गोमिया की सीडीपीओ को झुमरा क्षेत्र के दो रिक्त आंगनबाड़ी सेविकाओं की नियुक्ति जल्द करने को कहा. समाज कल्याण विभाग के तहत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लक्ष्मी लाडली योजना व स्वामी विवेकानंद योजना के लिए लाभुकों का चयन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया.
25 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला व जनता दरबार : डीसी ने जिला नियोजन पदाधिकारी को 25 अप्रैल को ललपनिया में रोजगार मेला लगाने का निर्देश दिया. उसी दिन जनता दरबार का आयोजन करने को भी कहा.
गर्मी में जलापूर्ति योजनाओं को चालू रखने का निर्देश : पीएचइडी तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को गर्मी के मौसम में क्षेत्र में चल रही जलापूर्ति योजना को चालू रखने को कहा गया. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि पंचायत से गांव तक पहुंच पथों का निर्माण जल्द पूर्ण करें. नये पथों का प्रस्ताव भी सरकार को
जल्द भेजें.

Next Article

Exit mobile version