भतुआ : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व हाइवा जब्त

बोकारो. हरला थानेदार प्रमोद पांडेय ने दामोदर नदी के किनारे भतुआ गांव में घेराबंदी कर मंगलवार को एक हाइवा व तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. सभी वाहन पर अवैध उत्खनन कर बालू लादा गया था. पुलिस ने मामले में तीन चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भतुआ गांव से हाइवा (जेएच10एएच-8941) को जब्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:48 AM
बोकारो. हरला थानेदार प्रमोद पांडेय ने दामोदर नदी के किनारे भतुआ गांव में घेराबंदी कर मंगलवार को एक हाइवा व तीन ट्रैक्टर जब्त किया है. सभी वाहन पर अवैध उत्खनन कर बालू लादा गया था. पुलिस ने मामले में तीन चालकों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने भतुआ गांव से हाइवा (जेएच10एएच-8941) को जब्त कर उसके चालक ग्राम पुपुनकी निवासी संतोष महतो को गिरफ्तार किया है. ट्रैक्टर चालक अजीत किस्कू, राजू हांसदा को गिरफ्तार किया है. एक चालक भागने में सफल रहा. सभी वाहनों को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. गिरफ्तार चालक व वाहन मालिक के खिलाफ पुलिस ने अवैध उत्खनन कर बालू की तस्करी करने का मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version