समाहरणालय मोड़ पर सुरक्षा की दृष्टि से बनेगा गोलंबर

प्रधान जिला न्यायाधीश के आदेश पर उपायुक्त ने दिया निर्देश बोकारो : आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कैंप दो स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 समाहरणालय मोड़ के समीप गोलंबर का निर्माण कराया जायेगा. इस बाबत डीसी राय महिमापत रे ने पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:49 AM
प्रधान जिला न्यायाधीश के आदेश पर उपायुक्त ने दिया निर्देश
बोकारो : आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कैंप दो स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 समाहरणालय मोड़ के समीप गोलंबर का निर्माण कराया जायेगा. इस बाबत डीसी राय महिमापत रे ने पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश जारी किया है. उपायुक्त ने यह कार्रवाई प्रधान जिला न्यायाधीश संजय प्रसाद द्वारा विगत छह अप्रैल को प्रेषित पत्र के आलोक में किया है. उपायुक्त ने पथ प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र जारी किया है.
अहम है एनएच-23 : उपायुक्त ने जारी पत्र में कहा है कि एनएच 23 किनारे स्थित कैंप दो में बोकारो समाहरणालय, जिला न्यायालय, एसपी कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला कोषागार सहित दर्जनों कार्यालय हैं. उक्त कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों, अधिकारियों व अधिवक्ताओं का आवागमन होता है. इसके अलावा उक्त पथ नया मोड़ से लेकर चास का मुख्य पथ है. फलत: सड़क पर हमेशा बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. इसी आलोक में उन्होंने गोलंबर निर्माण कराने का निर्देश दिया है.
बार एसाेसिएशन के आग्रह पर दिया निर्देश
समाहरणालय मोड़ के पास व्यस्ततम यातायात होने के कारण प्राय: स्थानीय लोग व अधिवक्ता सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. उक्त स्थल पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.
यातायात व्यवस्था को उक्त स्थल पर सुरक्षित बनाने के उद्येश्य से गोलंबर बनाने का निर्देश उपायुक्त ने जारी किया है. इस संबंध में विगत चार अप्रैल को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर कालिका नंद सिंह व महासचिव मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रधान जिला न्यायाधीश को पत्र से अधिवक्ताओं व आम लोगों के लिए जनहित में गोलंबर का निर्माण कराने का आदेश देने की मांग की थी. बार एसोसिएशन के आग्रह पर जनहित को ध्यान में रखते हुए जिला न्यायाधीश ने उपायुक्त को पत्र लिख कर यथाशीघ्र गोलंबर का निर्माण करने का आदेश दिया था.

Next Article

Exit mobile version