सेल के बोकारो और दुर्गापुर कारखानों का हुआ विस्तार

नयी दिल्ली/बोकारो. सार्वजनिक क्षेत्र की सेल ने अपने आधुनिकीकरण व विस्तार कार्यक्रमों पर अब तक कुल मिला कर 64,562 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जिसमें बीते वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 2,324 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. एक सरकारी रपट के मुताबिक सेल द्वारा विभिन्न आधुनिकीकरण व विस्तार के विभिन्न पैकेज पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 8:49 AM
नयी दिल्ली/बोकारो. सार्वजनिक क्षेत्र की सेल ने अपने आधुनिकीकरण व विस्तार कार्यक्रमों पर अब तक कुल मिला कर 64,562 करोड़ रुपये खर्च किये हैं, जिसमें बीते वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में 2,324 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. एक सरकारी रपट के मुताबिक सेल द्वारा विभिन्न आधुनिकीकरण व विस्तार के विभिन्न पैकेज पर दिसंबर 2016 इतनी राशि खर्च की गयी. सेल ने भिलाई, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर व बुरहनपुर में अपने एकीकृत इस्पात कारखानों के आधुनिकीकरण व विस्तार का काम हाथ में लिया है. मौजूदा आधुनिकीकरण व विस्तार कार्यक्रम से सेल की कच्चे इस्पात की क्षमता को 1.28 करोड़ टन से बढ़ा कर 2.14 करोड़ टन सालाना की जा रही है. सालेम स्टील, राउरकेला, इस्को, दुर्गापुर व बोकारो कारखानों के विस्तार का काम पूरा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version