अब परीक्षक प्रतिदिन करेंगे 40 कॉपियों का मूल्यांकन

बोकारो. जैक ने इंटर व मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन के लेकर नया निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार अब परीक्षक 30 की बजाय 40 कॉपियों की जांच कर सकेंगे. प्रधान परीक्षक 15 की बजाय 20 कॉपियां जांचेंगे. बुधवार को बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने तीन मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 9:43 AM
बोकारो. जैक ने इंटर व मैट्रिक की कॉपी मूल्यांकन के लेकर नया निर्देश दिया है. निर्देश के अनुसार अब परीक्षक 30 की बजाय 40 कॉपियों की जांच कर सकेंगे. प्रधान परीक्षक 15 की बजाय 20 कॉपियां जांचेंगे. बुधवार को बोकारो डीइओ महीप कुमार सिंह ने तीन मूल्यांकन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

उन्होंने इस दौरान प्रधान परीक्षक व सह परीक्षकों को जैक के नये निर्देश से अवगत कराया. उन्होंने सभी को जैक के निर्देशों का अक्षरश: पालन करने को कहा. डीइओ ने लकड़ाखंदा हाई स्कूल, बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल सेक्टर 2 डी व रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल, चास का निरीक्षण किया.

दूसरे विषय की कॉपी नहीं जांचेंगे : उन्होंने केंद्र पर सभी को कड़ी हिदायत में कहा : कोई शिक्षक अपने विषय से इतर कॉपी की जांच नहीं करेंगे. भले ही स्कूल में वह उस विषय को पढ़ा रहे हों. उन्होंने बताया कि लगभग 40 शिक्षकों को मूल्यांकन शुरू होने से पूर्व जैक से मिले नियुक्ति पत्र में विषय का उल्लेख नहीं होने के कारण मूल्यांकन कार्य से वंचित कर दिया गया था. इसकी जानकारी भी जैक को उपलब्ध करा दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version