सब्सिडी आधारित योजनाओं में आसानी से ऋण देने का निर्देश

बोकारो. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. डीसी ने बैंक कर्मियों को जरूरतमंद लोगों को ऋण देने में नरमी बरतने का निर्देश दिया. विशेष कर सरकार की ओर से चलायी जा रही सब्सिडी आधारित योजनाओं पर ऋण देने का निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 9:44 AM
बोकारो. डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. डीसी ने बैंक कर्मियों को जरूरतमंद लोगों को ऋण देने में नरमी बरतने का निर्देश दिया. विशेष कर सरकार की ओर से चलायी जा रही सब्सिडी आधारित योजनाओं पर ऋण देने का निर्देश दिया. केसीसी लोन, प्रधानमंत्री आवास लोन, डेयरी डेवलपमेंट लोन, प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत दिये जाने वाले लोन सरलता के साथ उपलब्ध कराने को कहा.
बैंक जनसुविधाओं को बढ़ाएं : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाबंधक अमित सिन्हा ने बैंकों के प्रतिनिधियों से ऋण लेने व देने में हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने लाभुकों को आसानी से लोन उपलब्ध कराने को कहा. कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत लोन देने के लिए सरकार द्वारा कोई भी उच्चतम लक्ष्य निर्धारित नहीं की गयी है. बैंक चाहे तो न्यूनतम लक्ष्य से अधिक लोगों को भी लोन दे सकती है. उन्होंने बैंकों से आग्रह किया कि बैंक अपने आधारभूत सुविधाओं को बढ़ाये. आम जनता सहित वरिष्ठ नागरिकों को बैंक में परेशानी ना हो, यह सुनिश्चित करें.
ये थे उपस्थित : बैठक में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, बेरमो विधायक के प्रतिनिधि, रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक के अलावा डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, आंचलिक समन्वयक बैंक ऑफ इंडिया देवाशीष सोम, उप आंचलिक समन्वयक महादेवेंद्र, बेरमो (तेनुघाट) एसडीओ कुलदीप चौधरी सहित जन प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि व सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version