स्कॉरपियो पेड़ से टकरायी बीएसएल कर्मी की मौत
बोकारो. सेक्टर 12 डी निवासी बीएसएल कर्मी आनंद मिश्रा (36 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मंगलवार की देर रात उनकी स्कॉरपियो (जेएच 09 एबी 4885) सेक्टर 12 डी के लाल चौक के निकट सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. टक्कर की आवाज से आस-पास के दर्जनों लोग जग गये और घटना स्थल […]
बोकारो. सेक्टर 12 डी निवासी बीएसएल कर्मी आनंद मिश्रा (36 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. मंगलवार की देर रात उनकी स्कॉरपियो (जेएच 09 एबी 4885) सेक्टर 12 डी के लाल चौक के निकट सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी.
टक्कर की आवाज से आस-पास के दर्जनों लोग जग गये और घटना स्थल पहुंचे. वाहन चालक सह मालिक आनंद मिश्रा सीट बेल्ट नहीं बांधे हुए थे.
इसके कारण उनकी छाती व सिर में गंभीर चोटें आयी थी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और आनंद मिश्रा को वाहन से निकाल कर बोकारो जेनरल अस्पताल ले गयी. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.