बच्चों का भविष्य संवारें शिक्षक : मनीष

चास : व्यू प्वाइंट पब्लिक स्कूल राम नगर कॉलोनी चास में गुरुवार को दूसरे दिन भी धूमधाम वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक बढ़कर से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व नृत्य से हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 10:26 AM
चास : व्यू प्वाइंट पब्लिक स्कूल राम नगर कॉलोनी चास में गुरुवार को दूसरे दिन भी धूमधाम वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने एक बढ़कर से एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत व नृत्य से हुआ. इस दौरान विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया.

साथ ही बंगाली डांस, राजस्थानी डांस, नागपुरी डांस, भांगड़ा डांस प्रस्तुत किया गया. वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर स्कूली विद्यार्थियों ने ड्रामा प्रस्तुत किया. उद्घाटन आध्रा बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष गुप्ता व पार्षद लक्ष्मण प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. श्री गुप्ता ने कहा : बच्चे ही आने वाले दिनों में समाज व राष्ट्र के भविष्य हैं.

इसलिए इन सभी को बेहतर ढंग से सजाने संवारने की जिम्मेवारी शिक्षकों को लेनी होगी. पार्षद श्री प्रसाद ने कहा : पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए. ऐसे भी मानसिक विकास के लिए इस प्रकार के गतिविधियों का आयोजन लगातार विद्यालय स्तर पर होना चाहिए. शिक्षा के बल पर ही समाज व राष्ट्र को मजबूत बनाया जा सकता है. इस काम को शिक्षक समुदाय ही कर सकते हैं. विद्यालय प्राचार्य विकास चंद्र ओझा ने विकास प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. वहीं उप प्राचार्य सत्येंद्र ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर कमला, मंजू, निशा, नीतीश, अंगद, प्रीति आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version