बोकारो ने पश्चिम सिंहभूम को पराजित किया

चाईबासा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की अोर से पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला एलिट ग्रुप-ए क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो चैंपियन बना, जबकि मेजबान टीम पश्चिम सिंहभूम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. अब सेमीफाइनल में बोकारो का मुकाबला सिमडेगा से 22 अप्रैल को तथा पश्चिम सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से 23 अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 10:26 AM
चाईबासा: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की अोर से पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला एलिट ग्रुप-ए क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो चैंपियन बना, जबकि मेजबान टीम पश्चिम सिंहभूम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.
अब सेमीफाइनल में बोकारो का मुकाबला सिमडेगा से 22 अप्रैल को तथा पश्चिम सिंहभूम का मुकाबला जमशेदपुर से 23 अप्रैल को होगा. गुरुवार को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो ने 40 ओवर में 233 रन बनाये. रतन सागर ने 12 चौकों की मदद से सर्वाधिक 67 रनों की पारी खेली. अजीत कुमार ने 60 व कुमार कुशागरा ने नाबाद 31 रन बनाएं.

पश्चिम सिंहभूम के हर्ष कुमार, पारस नंदी, आयुष सिन्हा एवं विजय मुमरु ने 1-1 विकेट लिए. जवाब में पश्चिम सिंहभूम की टीम 37.1 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. अजिल अल्ताफ ने सर्वाधिक 56 व उपेंद्र सिंह ने 18 रन बनायें. बोकारो के अजीत कुमार, महेंद्र कुमार और यशवर्द्धन सहगल को दो-दो विकेट मिले. बोकारो के अजीत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच एंपायर इफ्तार शे ने दिया.

Next Article

Exit mobile version